
Gallantry Awards 2021: UP को 9 पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री, 4 प्रेसीडेंट पुलिस मेडल सहित मिलेंगे इतने पदक, यहां देखें पूरी लिस्ट
Zee News
इस बार देश भर से कुल 1380 पुलिसकर्मियों को मेडल दिए जाएंगे. इसमें यूपी के भी कई पुलिसकर्मी शामिल हैं.
विशाल रघुवंशी/लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर केंद्रीय गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने पुलिसकर्मियों को दिए जाने वाले मेडल की घोषणा कर दी है. इस बार देश भर से कुल 1380 पुलिसकर्मियों को मेडल दिए जाएंगे. जिसमें 662 पुलिस कर्मियों को पुलिस पदक, 628 कर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक, 88 कर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और 662 कर्मियों को मेधावी सेवा के लिए पुलिस पदक प्रदान किया जाएगा. इसमें यूपी के भी कई पुलिसकर्मी शामिल हैं. जिसमें 9 पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री, 4 प्रेसीडेंट पुलिस मेडल हैं. यहां देखिए पूरी लिस्ट-: इन अधिकारियों को मिलेगा पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवॉर्ड आईपीएस अजय कुमार साहनी आईपीएस बिजेन्द्र पाल राना आईपीएस अक्षय शर्मा आईपीएस भूपेंद्र कुमार शर्मा आईपीएस सुनील नागर आईपीएस तस्लीम खान आईपीएस प्रमेश कुमार शुक्ला आईपीएस पंकज मिश्रा आईपीएस शैलेंद्र कुमारMore Related News