
Friendship Day 2021: कभी मिसाल थीं इन नेताओं की दोस्ती, जानें कैसे सियासत के बदलते दौर में चढ़ गई भेंट?
Zee News
फिल्म शोले के जय-वीरू जैसी दोस्ती राजनीति की असल जिंदगी में भी दिखाई दीं, कुछ टूट गईं तो कुछ जुड़ी रहीं. कुछ ऐसी टूटीं जो कोई सपने में भी नहीं सोच सकता था. आज हम आपको कुछ ऐसे ही राजनीति के दोस्तों के बारे में बताने जा रहे हैं.
Friendship Day 2021: 'ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे, छोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ ना छोड़ेंगे'. ये लाइन 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई शोले फिल्म के एक गाने की है. इस फिल्म में जय और वीरू की दोस्ती को बखूबी फिल्माया गया है. हमारे यहां शायद ही कोई ऐसा हो जिसने शोले फिल्म देखी न हो या सुनी न हो. इस फिल्म में जय वीरू की दोस्ती फिल्मी इतिहास में दर्ज है. इनकी दोस्ती की मिसाल आज भी रियल जिदंगी में दी जाती है. दोस्ती सिर्फ फिल्मों का हिस्सा नहीं है बल्कि राजनीति, जिसको कि कहा जाता है कि यहां पर कोई किसी का दोस्त नहीं होता. जय-वीरू जैसी दोस्ती राजनीति की असल जिंदगी में भी दिखाई दीं, कुछ टूट गईं तो कुछ जुड़ी रहीं. कुछ ऐसी टूटीं जो कोई सपने में भी नहीं सोच सकता था. आज हम आपको कुछ ऐसे ही राजनीति के दोस्तों के बारे में बताने जा रहे हैं.More Related News