
Free WiFi से पोर्न देखने पर अब होगी कार्रवाई, Indian Railways ने जारी की नई गाइडलाइन
Zee News
महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए भारतीय रेलवे ने शनिवार को नई गाइडलाइन जारी की है. इसमें RPF अधिकारियों को महिला कोच पर विशेष निगरानी रखने और फ्री WiFi से पोर्न एक्सिस पर रोक लगाने जैसे निर्देश दिए गए हैं.
नई दिल्ली: अगर आप भी फ्री-WiFi का यूज पोर्न साइट (Porn Sites) को एक्सिस करने के लिए करते हैं तो सावधान हो जाइए. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने शनिवार को नई गाइडलाइन (New Guidelines) जारी कर दी है, जिसके अनुसार अब ऐसे लोगों को पकड़कर कार्रवाई की जाएगी. महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को रोकने की दिशा में रेलवे ने ये कदम उठाया है. नए दिशा-निर्देशों के तहत रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) अधिकारियों को पिछले 5 सालों में महिलाओं से अपराध की घटनाओं का विवरण प्राप्त करने के लिए कहा गया है. साथ ही स्टेशन परिसर पर एक्टिव अपराधियों का एक डाटाबेस बनाने के भी आदेश दिए गए हैं. साथ ही महिलाओं के डिब्बों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए भी कहा गया है. इसके अलावा अधिकारी से सुनिश्चित करें कि स्टेशनों पर उपलब्ध फ्री वाईफाई से पोर्न साइट एक्सिस ना की जा सके.More Related News