![Free Electricity नहीं 'आप' चाहिए...' लड़की के ट्वीट पर Raghav Chadha ने दिया दिलचस्प जवाब](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/01/886487-raghav-chaddha.jpg)
Free Electricity नहीं 'आप' चाहिए...' लड़की के ट्वीट पर Raghav Chadha ने दिया दिलचस्प जवाब
Zee News
राघव चड्ढा (Raghav Chadha) पार्टी के युवा नेता, राजिंदर नगर से विधायक और DJB के उपाध्यक्ष भी हैं. वो पंजाब चुनावों को लेकर भी सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव हैं. इस बीच फ्री बिजली से जुड़ा उनका एक ट्वीट सुर्खियों में है.
नई दिल्ली: यूं तो नेता और विधायक अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं. वहीं सोशल मीडिया के इस दौर में नेताओं के ट्वीट भी अक्सर वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला दिल्ली में सामने आया जहां आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक और दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा का एक ट्वीट (Raghav Chadha Tweet) सोशल मीडिया (Social Media) की सुर्खियों में बना हुआ है. राघव चड्ढा को लेकर एक लड़की ने जो दिलचस्प ट्वीट किया फिर उसका जो जवाब दिया गया अब उन दोनों की जमकर चर्चा हो रही है. I'm not on the manifesto, but free electricity is. आम आदमी पार्टी इन दिनों पंजाब चुनाव (Punjab Election) को लेकर काफी सक्रिय है. पार्टी ने पंजाब के लोगों से फ्री बिजली का वादा किया है. इसी फ्री बिजली के वादे को लेकर राघव चड्ढा ने एक ट्वीट किया. उनके इसी ट्वीट पर कीर्ति ठाकुर नाम की लड़की ने रिप्लाई किया कि, मुझे फ्री बिजली नहीं राघव चाहिए. इस पर लड़की को जवाब देते हुए AAP नेता ने लिखा, 'मैं घोषणापत्र में नहीं हूं, लेकिन मुफ्त बिजली है.'![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.