
Free में देखना चाहते हैं IPL के सभी मैच तो पढ़ें यह खबर, कल से होने जा रहा है आगाज
Zee News
आईपीएल 2021 के आगाज में महज एक दिन बाकी है. कल यानी 9 अप्रैल से क्रिकेट के महाकुंभ की शुरुआत हो जाएगी. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस बार भी पिछली बार की तरह सभी मैच बिना दर्शकों के खेले जाएंगे. हालांकि टूर्नामेंट के दूसरे चरण में दर्शकों को स्टेडियम जाने की इजाज़त मिल सकती है.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के आगाज में महज एक दिन बाकी है. कल यानी 9 अप्रैल से क्रिकेट के महाकुंभ की शुरुआत हो जाएगी. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस बार भी पिछली बार की तरह सभी मैच बिना दर्शकों के खेले जाएंगे. हालांकि टूर्नामेंट के दूसरे चरण में दर्शकों को स्टेडियम जाने की इजाज़त मिल सकती है. लेकिन तब तक हम टीवी चैनल या फिर डिस्नी+हॉस्टार (Disney+Hotstar) पर ही मैच देख सकेंगे. अब आप सोच रहे होंगे कि डिस्नी+हॉस्टार (Disney+Hotstar) पर मैच देखने के लिए पहले सबस्क्रिप्शन लेना पड़ेगा. अगर आप सबस्क्रिप्शन लेना चाहते हैं तो अच्छी बात है. इसके लिए आप 399 रुपये वाला सबस्क्रिप्शन लेकर आप LIVE मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा अगर आप 399 रुपये भी खर्च नहीं करना चाहते तो हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप मुफ्त में मैच देख सकेंगे.More Related News