
Foreigner killing Delhi: इलाज के लिए भारत आए नागरिक की हत्या, किराये को लेकर हुआ था झगड़ा
Zee News
Foreigner murder Delhi: आईजीआई (IGI) एयरपोर्ट के डीसीपी राजीव रंजन ने बताया की 17 मई को एयरपोर्ट थाना पुलिस को होटल के पास विदेशी नागरिक का शव मिलने की खबर मिली थी. जल्द ही इस मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आईजीआई (IGI) एयरपोर्ट के पास हुई विदेशी नागरिक की हत्या (Foreigner's killing Delhi) की गुत्थी सुलझ गई है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के हत्थे चढ़े आरोपियों का नाम वीरेंद्र सिंह, गोपाल सिंह और दिलबाग उर्फ बिल्लू है. सभी आरोपी रंगपुरी इलाके के रहने वाले हैं. पूछताछ में इन्होंने गुनाह कबूल करते हुए बताया कि टैक्सी के किराए को लेकर विदेशी नागरिक से इनका झगड़ा हुआ था. जिसके बाद इन लोगों ने उसे पीट-पीटकर मार दिया था. आईजीआई एयरपोर्ट के डीसीपी राजीव रंजन ने बताया की 17 मई को एयरपोर्ट थाना पुलिस को होटल के पास विदेशी नागरिक का शव मिलने की खबर मिली थी. इंस्पेक्टर मोहिंदर लाल और सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र की टीम ने जांच शुरू की और मौके से गोल्ड कलर का मोबाइल बरामद किया जिसमें आखिरी डायल नंबर ट्रैवल एजेंट मनोज साहू का था.More Related News