
Forbes List: मुकेश अंबानी लगातार 14वें साल भारत के सबसे बड़े दौलतमंद, गौतम अडानी दूसरे नंबर पर
Zee News
Forbes India Rich List 2021: इस साल की फोर्ब्स लिस्ट में छह नए चेहरे शामिल हुए हैं. इनमें से आधे तेजी से बढ़ते रसायन क्षेत्र से हैं.
नई दिल्ली: भारत में अमीर और दौलतमंद लोगों की फोर्ब्स की 2021 की लिस्ट में मुकेश अंबानी 2008 से लगातार 14वें साल नंबर वन भारतीय अरबपति बने हुए हैं. इस बार अंबानी ने अपनी दौतल में 4 अरब डॉलर का इज़ाफ़ा किया.
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वबा के दूसरे साल में, भारत के सबसे अमीर लोगों ने अपने माल व दौलत में 50 फीसदी की इज़ाफा की. वहीं, गौतम अडानी अब 74.8 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे मकाम पर हैं, अंबानी से सिर्फ 17.9 बिलियन डॉलर पीछे हैं.
More Related News