
FLIPKART WHOLESALE किराना दुकानदारों को बिना ब्याज के देगा इतने लाख का कर्ज
Zee News
फ्लिपकार्ट होलसेल के सीनियर वाइस प्रेजीडेंट और प्रमुख आदर्श मेनन ने कहा कि कंपनी का मुख्य लक्ष्य किराना और खुदरा विक्रेताओं के लिए कारोबार को आसान बनाना और उनकी वृद्धि के सफर को बढ़ावा देना है.
नई दिल्लीः ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के डिजिटल बी2बी (बिजनेस टू बिजनेस) मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट होलसेल ने मंगल को एक नई ऋण योजना का ऐलान किया है, जिससे किराना दुकानों को अपनी कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने और अपना कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि फ्लिपकार्ट होलसेल की ऋण पेशकश में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के साथ साझेदारी में ’ईजी क्रेडिट’ शामिल है और यह मुल्क में किराना की स्थानीय समस्याओं को हल करने के लिए की गई पहलों के अनुरूप है. 5,000 रुपये से दो लाख रुपये तक का कर्ज इन नई पेशकश के जरिए, किराना दुकानें आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और दीगर वित्तीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के साथ साझेदारी में एंड-टू-एंड डिजिटल ऑनबोर्डिंग के माध्यम से जीरो लागत पर कर्ज हासिल कर सकते हैं. योजना के तहत 14 दिन तक की ब्याज मुक्त अवधि के तहत 5,000 रुपये से दो लाख रुपये तक का ऋण दिया जाएगा. फ्लिपकार्ट होलसेल के सीनियर वाइस प्रेजीडेंट और प्रमुख आदर्श मेनन ने कहा कि कंपनी का मुख्य लक्ष्य किराना और खुदरा विक्रेताओं के लिए कारोबार को आसान बनाना और उनकी वृद्धि के सफर को बढ़ावा देना है.More Related News