
First Film Shooting In Space: इस देश में अन्तरिक्ष में शुरू की गई फिल्म की शूटिंग
Zee News
मूवी की शूटिंग के लिए स्पेस में गया फिल्म क्रू 12 दिन तक स्पेस स्टेशन पर रहेगा. एक्ट्रेस ने बताया कि स्पेस जाने के लिए उनकी ट्रेनिंग बहुत मुश्किल थी.
मास्को: अंतरिक्ष में दुनिया की पहली फिल्म की शूटिंग करने के लिए रूसी एक्ट्रेस और डायरेक्टर मंगलवार को अंतरिक्ष (First Movie Shooting In Space) के अपने सफर पर रवाना हो गए. एक्ट्रेस यूलिया पेरेसील्द (Yulia Peresild) और डायरेक्टर क्लिम शिपेंको (Klim Shipenko) मंगलवार को रूसी सोयुज स्पेसक्राफ्ट से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन रवाना हुए. इन दोनों के साथ तीन अंतरिक्ष यात्राओं को पूरी कर चुके अनुभवी यात्री एंतन शकाप्लेरोव भी गए हैं. उनका स्पेसक्राफ्ट सोयुज एमएस-19 तय कार्यक्रम के मुताबिक कजाखिस्तान के बैकोनूर स्थित रूसी स्पेसक्राप्ट लॉन्च सेंटर से दोपहर एक बजकर 55 मिनट पर रवाना हुआ. अंतरिक्ष अधिकारियों ने बताया कि स्पेसक्राफ्ट पर सवार सभी सदस्य ठीक महसूस कर रहे थे और यान की सभी प्रणालियां सामान्य रूप से काम कर रही थीं.
स्पेस में होगी इस फिल्म की शूटिंग एक्ट्रेस यूलिया और डायरेक्टर शिपेंको एक नई फिल्म ‘चैलेंज’ का एक सीन स्पेस में शूट करेंगे. फिल्म में डॉक्टर की भूमिका निभा रहीं यूलिया दिल की बीमारी से जूझ रहे क्रू के एक सदस्य मतलब अंतरिक्ष यात्री को बचाने के लिए स्पेस स्टेशन जाती हैं. ये लोग 12 दिन तक अंतरिक्ष स्टेशन पर रहने के बाद दूसरे अंतरिक्ष यात्री के साथ वापस लौटेंगे. स्पेस स्टेशन पहुंचने के बाद तीनों नए यात्री वहां पहले से मौजूद यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के थॉमस पेस्केट, नासा के अंतरिक्ष यात्रियों मार्क वांडे हेई, शान किमबरॉ और मेगन मैकऑर्थर, रोसकॉसमॉस के ओलेग नोवित्स्की, पोत्र दुब्रोव और जापान एरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के अकी होशिदे से मिलेंगे. रोसकॉसमॉस के ओलेग नोवित्स्की ‘चैलेंज’ में बीमार अंतरिक्ष यात्री की भूमिका निभाएंगे और वो 17 अक्टूबर को पृथ्वी पर लौट रहे सोयुज के कैप्टन भी होंगे.