
Filmfare Awards 2021: इरफ़न ख़ान को याद कर भावुक हुए आयुष्मान खुराना, इस तरह दिया ट्रिब्यूट
Zee News
दिवंगत एक्टर इरफ़ान ख़ान को फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है.
नई दिल्ली: दिवंगत एक्टर इरफान खान को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स समारोह में इस बार के बेस्ट एक्टर और मरणोपरांत लाइफटाइम अचीवमेंट फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाज़ा गया. इरफ़न ख़ान की तरफ से ये अवॉर्ड उनके बड़े बीटे बाबिल ख़ान ने हासिस किया. मशहूर एक्टर आयुष्मान खुराना ने बबिल खान को ये सम्मान दिया. अवॉर्ड्स समारोह के बाद आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इरफान खान के लिए एक भावुक पोस्ट लिखा. आयुष्मान खुराना ने इरफ़ान खान की तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा , 'ये बांद्रा में कहीं है. लेकिन कहीं वह भी अम्न से हैं. अपनी दोहरी जीत का जश्न मना रहे हैं. Forever Irfan!More Related News