![Farmers Protest ने फिर पकड़ा जोर, साथियों की रिहाई के लिए Rakesh Tikait ने उठाया ये कदम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/05/840296-rakesh-tikait.jpg)
Farmers Protest ने फिर पकड़ा जोर, साथियों की रिहाई के लिए Rakesh Tikait ने उठाया ये कदम
Zee News
किसान आंदोलन एक बार फिर जोर पकड़ने लगा है. एक तरह राकेश टिकैत अपने साथियों की रिहाई कराने के लिए टोहाना पहुंच गए, जो वहीं दूसरी ओर जींद में किसानों ने नए कृषि कानून की प्रतियां जला दीं. इसके बाद उन्होंने विधायक-नेताओं के घरों का भी घेराव किया.
टोहाना: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच किसान का आंदोलन एक बार फिर जोर पकड़ने लगा है. शनिवार को किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) और गुरनाम सिंह चढूनी (Gurnam Singh Chaduni) अपने समर्थकों के साथ हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना सदर पुलिस थाने पहुंचे गए और अपने साथी किसानों को रिहा करने की मांग की. इस दौरान उन्होंने स्थानीय जजपा विधायक देवेंद्र बबली पर कथित रूप से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की. टिकैत और चढूनी अन्य प्रदर्शनकारी किसानों के साथ सबसे पहले यहां की अनाज मंडी में एकत्र हुए और वहां से गिरफ्तारी देने के लिए पुलिस थाने तक मार्च किया. इसके मद्देनजर थाने पर भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई थी. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने दो साथी किसानों की रिहाई की मांग की, जिन्हें जजपा विधायक देवेंद्र बबली के आवास का घेराव करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. किसान नेता चढूनी ने कहा कि किसानों के खिलाफ दर्ज ‘फर्जी’ मामलों को भी वापस लिया जाना चाहिए और बबली पर उनके साथ दुव्यर्वहार करने का मामला दर्ज किया जाना चाहिए.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.