Farmers Protest: क्या है किसानों की डिमांड, और क्या है सरकार के 5 प्रस्तावों में, कहां अटकी है बात?
AajTak
किसान आंदोलन का भविष्य क्या होगा. क्या सरकार के प्रस्तावों पर किसान राजी होंगे? इसपर किसान संगठनों के फैसले पर सबकी निगाह है. आईए जानते हैं कि किसानों की क्या मांगें हैं और सरकार ने क्या प्रस्ताव भेजा है.
कृषि कानूनों के वापस होने के बाद भी किसानों का आंदोलन जारी है. हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही संयुक्त किसान मोर्चा आंदोलन को खत्म करने का ऐलान कर सकता है. दरअसल, सरकार ने किसानों की मांगों पर प्रस्ताव भेजा है. किसानों ने इनमें से कुछ पर आपत्ति जताई है, कुछ पर सहमत भी हुए हैं. आज किसान संयुक्त मोर्चा द्वारा बनाई गई कमेटी की सरकार के कुछ मंत्रियों के साथ बैठक है. इस दौरान सरकार किसानों की मांगों को सुनेगी.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.