
Farm Laws: आक्रामक हुए किसान, Haryana में BJP सांसद का किया घेराव, डंडे मारकर तोड़ डाले कार के शीशे
Zee News
कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के एक गुट ने कुरुक्षेत्र में बीजेपी सांसद नायब सैनी का घेराव किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सांसद की कार के शीशे डंडे मार-मारकर तोड़ डाले. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को भीड़ से बचाकर बाहर निकाला.
कुरुक्षेत्र: नए कृषि कानूनों (Farm Laws) का विरोध कर रहे किसानों के एक गुट ने मंगलवार को हरियाणा (Haryana) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद नायब सिंह सैनी (Naib Singh Saini) का घेराव किया. इस दौरान किसानों ने उनकी कार के शीशे को चकनाचूर कर दिया. सांसद ने कहा कि पुलिस को कुरुक्षेत्र से करीब 20 किलोमीटर दूर शाहबाद मरकंडा में उन्हें प्रदर्शनकारियों से दूर ले जाने में काफी मश्क्कत करनी पड़ी. इतना ही नहीं, किसानों ने दो अलग-अलग घटनाओं में महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा के खिलाफ कैथल जिले में और पानीपत में कार्यक्रमों में हिस्सा लेने आ रहे प्रदेश भाजपा प्रमुख ओ पी धनखढ़ के खिलाफ नारेबाजी की. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने सैनी पर हुए हमले को घातक बताया और कहा कि प्रदर्शन करना किसानों का लोकतांत्रिक अधिकार है, पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी.More Related News