
Fact Check:क्या वाकई भारत सरकार देने जा रही है वर्क फ्रॉम होम काम के मौके? सामने आया सच
Zee News
भारत सरकार द्वारा एक संस्था के सहयोग से लोगों के लिए घर बैठकर काम करने (Work From Home) का मौका देने की कोई घोषणा नहीं की गई है. इस बारे में दावे करते हुए मैसेज फर्जी हैं.
नई दिल्ली: कोविड महामारी (Civid Pandemic) के चलते कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने की सुविधा दी हुई है. इस दौरान कई ऐसे प्रोजेक्ट या नौकरियां सामने आ रही हैं, जिसमें लोगों को घर बैठे ही काम करना है. इसी बीच मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार (Government of India) एक संस्था के सहयोग से वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) काम करने के अवसर उपलब्ध करा रही है. It is being claimed in a message that the Government of India in collaboration with an organisation is providing work from home opportunities.: इस मैसेज की जब सच्चाई जानने की कोशिश की गई तो पता चला कि यह पूरी तरह फर्जी मैसेज है. भारत सरकार ने वर्क फ्रॉम होम काम करने का मौका देने संबंधी कोई घोषणा नहीं की है. ना ही सरकार ने ऐसा कुछ करने की कोई योजना बताई है. लिहाजा ऐसे दावों के बहकावे में न आएं. ▶️This claim is ▶️No such announcement has been made by GOI ▶️Do not engage with such fraudulent linksMore Related News