
Fact Check: क्या पुलिसवाले ने मॉल के सामने कपल को गोली मार कर दी हत्या? जानें Viral Video की सच्चाई
Zee News
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि एक पुलिस वाला अपनी बंदूक से कपल को गोली (Police Shot Couple) मार देता है, जिसके बाद दोनों की मौत हो जाती है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक पुलिस वाला सड़क किनारे मॉल के सामने कपल को गोली (Police Shot Couple) मार देता है, जिसके बाद दोनों की मौत हो जाती है. वीडियो में घटनास्थल पर अन्य कई लोग भी दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश आतंकवाद विरोधी दस्ते के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल श्रीवास्तव (Rahul Srivastav) ने जांच की और सच्चाई की जानकारी दी. - A video of a gory murder by a cop outside a restaurant is floating since today morning on , triggering queries & confusion. राहुल श्रीवास्तव (Rahul Srivastav) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, '#फैक्ट चेक- एक रेस्टोरेंट के बाहर एक पुलिस वाले द्वारा की गई हत्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो सवालों और भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा है.' उन्होंने आगे लिखा, 'कैफे के मैनेजर से वेरिफाई करने के बाद पता चला यह वीडियो हरियाणा के करनाल में 'फ्रेंड्स कैफे' के बाहर शूट की गई वेब सीरीज का है.'More Related News