![Facebook और Instagram ने PIB Fact-Check पर ही कर डाली कार्रवाई, सरकार की नाराजगी के बाद मानी गलती](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/05/839853-facebook.jpg)
Facebook और Instagram ने PIB Fact-Check पर ही कर डाली कार्रवाई, सरकार की नाराजगी के बाद मानी गलती
Zee News
प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) फैक्ट चेक के हैंडल से 25 मई को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की गई थी. इसमें फ्रांस के नोबल पुरस्कार विजेता लुक मॉन्टेग्नियर (Luc Montagnier) के हवाले से वैक्सीन को लेकर किए जा रहे दावे का खंडन किया गया था. फेसबुक और इंस्टाग्राम ने इस पोस्ट को ही हटा दिया था.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया साइट्स (Social Media Sites) की मनमानी का एक और मामला सामने आया है. हालांकि, सरकार के कड़े रुख के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम (Facebook and Instagram) ने अपनी गलती सुधार ली है, लेकिन इससे एक बार फिर यह साफ हो गया है कि कुछ साइट्स अति उत्साह में काम कर रही हैं. दरअसल, हाल ही में फेसबुक और इंस्टाग्राम ने प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की एक पोस्ट पर कार्रवाई करते हुए उसको हटा दिया था. यह पोस्ट कोरोना वैक्सीन से जुड़ी मौतों से संबंधित थी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, PIB ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की मौत से जुड़े तथ्यों की जांच करके एक फैक्ट-चेक पोस्ट किया था, जिसे फेसबुक और इंस्टाग्राम ने हटा दिया. सोशल साइट्स के इस कदम पर सरकार ने कड़ा ऐतराज जताया था, जिसके बाद अब PIB की पोस्ट को रीस्टोर कर दिया गया है. साथ ही फेसबुक ने इस पर खेद भी जताया है.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.