
Facebook इंडिया के वाईस प्रेसिडेंट को SC से झटका, दिल्ली दंगे से जुड़ा है मामला
Zee News
फेसबुक इंडिया के वाईस प्रेसिडेंट अजित मोहन ने दिल्ली दंगे से जुड़े एक मामले में दिल्ली विधानसभा की 'पीस एंड हारमनी' कमिटी की तरफ से पिछले साल दस और 18 सितंबर को जारी नोटिस को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली विधानसभा की 'पीस एंड हारमनी' कमिटी की तरफ से जारी सम्मन के खिलाफ फेसबुक इंडिया के वाईस प्रेसिडेंट अजित मोहन की अर्ज़ी गुरुवार को खारिज कर दी. दरअसल, विधानसभा ने पिछले साल उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों से संबंधित एक मामले में मोहन को गवाह के तौर पर पेश होने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. इसके बाद उन्हें सम्मन भेजे गए.More Related News