
Exclusive: यूं हुई तिहाड़ से 200 करोड़ की वसूली, जानें सुकेश चंद्रशेखर के कारनामें के इनसाइड स्टोरी
Zee News
200 करोड़ रुपये ठगे जाने के बाद रेलिगेयर के प्रमोटर शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदिति ने जो एफआईआर (FIR) दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में दर्ज कराई है उसकी एक्सक्लूसिव कॉपी ज़ी न्यूज़ के पास है. जानिए इस काले कारनामे की इनसाइड स्टोरी.
नई दिल्ली: देश में समय समय पर लोगों को करोड़ों का चूना लगाने वाले महाठगों के किस्से अक्सर सामने आते रहते हैं. इस सिलसिले में फिलहाल सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) का नाम सुर्खियों में है. एशिया की सबसे सुरक्षित तिहाड़ जेल (Tihar Jail) से 200 करोड़ से ज्यादा वसूलने की साजिश में सिर्फ सुकेश चंद्रशेखर अकेले ही शामिल नहीं था. दरअसल उसने इस वसूली की ऐसी सधी स्क्रिप्ट लिखी थी जिसपर कोई भी आसानी से भरोसा कर लेता. सुकेश ने अपनी साजिश में राजनीति और ब्यूरोकेसी के इतने बड़े नामों का इस्तेमाल किया कि उनके बारे में जानने के बाद किसी को भी काम ना होने की गुंजाइश रत्ती भर भी नहीं रहती थी. 200 करोड़ रुपये ठगे जाने के बाद रेलिगेयर के प्रमोटर शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदिति ने जो एफआईआर (FIR) दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में दर्ज कराई है उसकी एक्सक्लूसिव कॉपी ज़ी न्यूज़ के पास है. आदिति ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि मेरे पति तिहाड़ जेल में 17 अक्टूबर 2019 से EOW के तीन अलग अलग केसों में बंद है. मेरे पति शिवेंद्र मोहन रैनबैक्सी, फोर्टिस हेल्थ केयर लिमिटेड और रेलीगेयर के प्रमोटर थे. मुझे लगातार जून 2020 से धोखाधड़ी और एक्सटॉर्शन के लिए फोन कॉल्स आ रहे थे और ये सिलसिला FIR होने के पहले तक जारी रहा.'More Related News