
Exclusive: युवाओं को कैसे किया जाता है Terrorism में शामिल, एक आतंकी ने किया बड़ा खुलासा
Zee News
Zee News आज एक आतंकी तक पहुंचा, जो पिछले महीने आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हुआ. आतंकी ने इस बात का खुलासा किया कि कैसे पाकिस्तान युवाओं को बरगला कर कश्मीर में आतंकी माहौल बिगाड़ने की साजिश रच रहा है.
श्रीनगर: 5 अगस्त 2019 के बाद से जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सुरक्षाबलों की गोलियां आतंकियों के सीने को लगातार छलनी कर रही है. धीरे-धीरे घाटी से आतंकियों का सफाया हो रहा है, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान में बैठ कर आतंक के आका कश्मीर में कायराना हरकत करने के बाज नहीं आ रहे. Zee News आज एक आतंकी तक पहुंचा, जिसने इस बात का खुलासा किया कि कैसे पाकिस्तान युवाओं को बरगला कर कश्मीर में आतंकी माहौल बिगाड़ने की साजिश रच रहा है. पर बड़ा खुलासा आतंकी ने खुलासा किया कि बाबर और सोहेल नाम के शख्स ने मुझे आतंक में शामिल होने के लिए प्रेरित किया और जेहाद करने के लिए उकसाया था. इसके लिए 10 हजार रुपये और बंदूक दिया गया था. आतंकी ने कहा कि मेरा दिमाग खराब हो गया था, क्योंकि मेरे तीन बच्चे हैं और मेरा परिवार है. मेरी वजह से मेरा पूरा परिवार परेशान है और मुझे भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.More Related News