
Exclusive: पंजाब के हर मुद्दे पर बोले CM चन्नी, दो-तिहाई सीटें जीतने का किया दावा
Zee News
पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर ज़ी हिंदुस्तान के साथ बातचीत की है.
चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर ज़ी हिंदुस्तान के साथ बातचीत की है. बातचीत के दौरान सीएम चन्नी ने पंजाब के मुद्दों, आम आदमी पार्टी, कैप्टन अमरिंदर और यूपी-बिहार पर दिए स्टेटमेंट पर बातचीत की है.
यूपी बिहार वाले स्टेटमेंट पर सीएम चन्नी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा- कांग्रेस एक धर्मनिपरेक्ष पार्टी है. हम सभी धर्मों की बात करते हैं. मेरा तो नारा ही है 'कांग्रेस मांगे सरबत का भला'. हर बोर्ड पर मैंने यह लिखवाया है. प्रवासियों को हम से जुदा करने की कोशिश हो रही है, पर वह टूटेंगे नहीं. कभी हिंदुओं को तोड़ते हैं तो कभी सिखों को तोड़ते हैं तो कभी किसी को तोड़ते हैं, कभी जातिवाद की बात करते हैं और अवसरवाद की बात करते हैं.'