
Exclusive: एंटीगुआ से Mehul Choksi हुआ 'लापता', वहां के PM Gaston Browne ने कही ये अहम बात
Zee News
एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा, मैं भारत के लोगों और पूरी दुनिया को बताना चाहता हूं कि एंटीगुआ और बारबुडा में मेहुल चोकसी का किसी भी तरह का स्वागत नहीं है, हम उसे देश से बाहर करना चाहते हैं.
नई दिल्ली: भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) अब एंटीगुआ से भी लापता हो गया है, जो भारत में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले का आरोपी है. मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने दावा किया कि एंटीगुआ पुलिस (Antigua Police) ने तलाश शुरू कर दी है. अब इस मामले में एंटीगुआ के प्रधानमंत्री ने हमारे सहयोगी चैनल WION से EXCLUSIVE बातचीत में अहम जानकारी दी है. 'भारत सरकार को दी जानकारी' WION के साथ एक खास बातचीत में, एंटीगुआ और बारबुडा के प्रधान मंत्री गैस्टन ब्राउन (Gaston Browne) ने कहा है कि उनकी सरकार ने भारत को मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) के लापता होने की सूचना दी है, साथ ही इंटरपोल के साथ जानकारी भी शेयर की जा रही है. भगोड़ा चोकसी 14000 करोड़ रुपये के पीएनबी धोखाधड़ी मामले में वॉन्टेड है. वह 2018 में देश से भाग गया था और भारत उसे प्रत्यर्पित करने की मांग कर रहा था.More Related News