
Ex-Mumbai Police Commissioner Param Bir Singh की Plea पर Bombay HC 5 अप्रैल को सुनाएगा फैसला
Zee News
याचिका में परम बीर सिंह ने यह भी दावा किया कि गृह मंत्री अनिल देशमुख की कथित भ्रष्ट गतिविधियों को उजागर करने के बाद उन्हें 17 मार्च को होमगार्ड के कमांडेंट जनरल के रूप में ट्रांसफर कर दिया गया था.
मुंबई: पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह और उनके केस से जुड़ी अन्य याचिकाओं पर बॉम्बे हाई कोर्ट 5 अप्रैल को फैसला सुनाएगा. परम बीर सिंह अपने ट्रांसफर के मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि ट्रांसफर के पीछे महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख का हाथ है. बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने 30 मार्च को मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह के आरोपों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमिटी के गठन का ऐलान किया था. जिसमें बॉम्बे हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस शामिल किए गए थे.More Related News