![Ex-Mumbai Police Commissioner Param Bir Singh की Plea पर Bombay HC 5 अप्रैल को सुनाएगा फैसला](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/02/797196-bombay-hc-to-pronounce-order-on-5th-april-on-ex-mumbai-police-commissioner-param-bir-singh-plea.jpg)
Ex-Mumbai Police Commissioner Param Bir Singh की Plea पर Bombay HC 5 अप्रैल को सुनाएगा फैसला
Zee News
याचिका में परम बीर सिंह ने यह भी दावा किया कि गृह मंत्री अनिल देशमुख की कथित भ्रष्ट गतिविधियों को उजागर करने के बाद उन्हें 17 मार्च को होमगार्ड के कमांडेंट जनरल के रूप में ट्रांसफर कर दिया गया था.
मुंबई: पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह और उनके केस से जुड़ी अन्य याचिकाओं पर बॉम्बे हाई कोर्ट 5 अप्रैल को फैसला सुनाएगा. परम बीर सिंह अपने ट्रांसफर के मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि ट्रांसफर के पीछे महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख का हाथ है. बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने 30 मार्च को मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह के आरोपों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमिटी के गठन का ऐलान किया था. जिसमें बॉम्बे हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस शामिल किए गए थे.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.