
Etawah में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 11 डिब्बे, दिल्ली-हावड़ा रूट पर लगा 'ब्रेक'
Zee News
घटनास्थल के लिए टूण्डला से एक राहत ट्रेन भी रवाना की गई है. जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी में लोहे का सामान भरा हुआ था और अचानक तेज आवाज के साथ एक के ऊपर एक डिब्बे चढ़ गए. मालगाड़ी के डिब्बे पलटने से रेल लाइन को भी काफी नुकसान हुआ है.
इटावा: दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई जिसके बाद पूरा मार्ग बाधित हो गया है. जसवंतनगर और बलरई रेलवे स्टेशन के बीच मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए जिसके चलते डाउन ट्रेक पर रेल यातायात को बंद करना पड़ा है. इस हादसे के बाद राजधानी समेत कई बड़ी ट्रेनों को रोकना पड़ा है. घटनास्थल के लिए टूण्डला से एक राहत ट्रेन भी रवाना की गई है. जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी में लोहे का सामान भरा हुआ था और अचानक तेज आवाज के साथ एक के ऊपर एक डिब्बे चढ़ गए. मालगाड़ी के डिब्बे पलटने से रेल लाइन को भी काफी नुकसान हुआ है और मौके पर राहत का काम शुरू किया जा चुका है.More Related News