Eng vs Aus 2nd Test: शुभमन गिल हुए आउट... तो अंग्रेज बल्लेबाज क्यों नहीं? थर्ड अंपायर पर फिर उठे सवाल
AajTak
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन जमकर बवाल हुआ. इस मुकाबले में कैमरन ग्रीन की गेंद पर मिचेल स्टार्क ने बेन डकेट का कैच लपका था, जिसे तीसरे अंपायर ने अवैध करार दिया. तीसरे अंपायर के इस फैसले ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले की याद दिला दी.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला क्रिकेट के 'मक्का' लॉर्ड्स में खेला गया है. इस मुकाबले के चौथे दिन (1 जुलाई) जबरदस्त बवाल देखने को मिला. पूरे बवाल के केंद्र में मिचेल स्टार्क रहे, जिन्होंने इंग्लिश बल्लेबाज बेन डकेट का कैच लपका था. हालांकि बाद में तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला पलट दिया.
यह पूरा वाकया इंग्लैंड की दूसरी पारी के 29वें ओवर में हुआ. उस ओवर में कैमरन ग्रीन ने पांचवीं गेंद शॉट फेंकी, जिसपर डकेट ने फाइन लेग एरिया में रैम्प शॉट लगाया. शॉट की टाइमिंग उतनी सही नहीं रही और गेंद हवा में खड़ी हो गई. उस रीजन में मौजूद स्टार्क ने बाएं तरफ दौड़ते हुए कैच को पकड़ लिया. हालांकि कैच पकड़ने के दौरान जब स्टार्क ने स्लाइड किया, तो गेंद जमीन को छू गई. मैदानी अंपायर कैच को लेकर आश्वस्त थे और उन्होंने स्टार्क के पक्ष में फैसला दिया.
साउथ अफ्रीकी अंपायर सवालों के घेरे में
उधर बेन डकेट चाहते थे कि तीसरे अंपायर इस मामले को क्रॉस चेक करें. मामला थर्ड अंपायर मराइस इरास्मस के पास पहुंचा भी. साउथ अफ्रीका के रहने वाले इरास्मस ने रिप्ले देखने के बाद मैदानी अंपायर के फैसले को पलट दिया. इरास्मस का मानना था कि स्टार्क ने कैच तो पकड़ लिया है, जब गेंद जमीन को छू रही थी तो वह पूरी तरह नियंत्रण में नहीं थे. फैसले से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी काफी खफा नजर आए और उन्होंने मैदानी अंपायरों से काफी देर तक बहस की.
Well then... What do we think of this one? 👀 Cleary grounded 😉 #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/bPHQbw81dl
तीसरे अंपायर के इस फैसले ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछले महीने खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले की याद दिला दी. उस मुकाबले में कैमरन ग्रीन ने डाइव लगाकर शुभमन गिल का एक हाथ से गिल का कैच लपका था. तब मामला थर्ड अंपायर के पास गया था. उस वक्त रिप्ले देखने के बाद पहली नजर में लगा की बॉल जमीन से टच हुई है, लेकिन तीसरे अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो ने बल्लेबाज के खिलाफ फैसला दिया था. स्टार्क और कैमरन ग्रीन के कैच की तुलना करें, तो ग्रीन की तुलना स्टार्क कहीं ज्यादा गेंद के कंट्रोल में थे. ऐसे में तीसरे अंपायर पर सवाल उठना जायज भी लगता है.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.