Eng vs Aus 2nd Test: शुभमन गिल हुए आउट... तो अंग्रेज बल्लेबाज क्यों नहीं? थर्ड अंपायर पर फिर उठे सवाल
AajTak
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन जमकर बवाल हुआ. इस मुकाबले में कैमरन ग्रीन की गेंद पर मिचेल स्टार्क ने बेन डकेट का कैच लपका था, जिसे तीसरे अंपायर ने अवैध करार दिया. तीसरे अंपायर के इस फैसले ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले की याद दिला दी.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला क्रिकेट के 'मक्का' लॉर्ड्स में खेला गया है. इस मुकाबले के चौथे दिन (1 जुलाई) जबरदस्त बवाल देखने को मिला. पूरे बवाल के केंद्र में मिचेल स्टार्क रहे, जिन्होंने इंग्लिश बल्लेबाज बेन डकेट का कैच लपका था. हालांकि बाद में तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला पलट दिया.
यह पूरा वाकया इंग्लैंड की दूसरी पारी के 29वें ओवर में हुआ. उस ओवर में कैमरन ग्रीन ने पांचवीं गेंद शॉट फेंकी, जिसपर डकेट ने फाइन लेग एरिया में रैम्प शॉट लगाया. शॉट की टाइमिंग उतनी सही नहीं रही और गेंद हवा में खड़ी हो गई. उस रीजन में मौजूद स्टार्क ने बाएं तरफ दौड़ते हुए कैच को पकड़ लिया. हालांकि कैच पकड़ने के दौरान जब स्टार्क ने स्लाइड किया, तो गेंद जमीन को छू गई. मैदानी अंपायर कैच को लेकर आश्वस्त थे और उन्होंने स्टार्क के पक्ष में फैसला दिया.
साउथ अफ्रीकी अंपायर सवालों के घेरे में
उधर बेन डकेट चाहते थे कि तीसरे अंपायर इस मामले को क्रॉस चेक करें. मामला थर्ड अंपायर मराइस इरास्मस के पास पहुंचा भी. साउथ अफ्रीका के रहने वाले इरास्मस ने रिप्ले देखने के बाद मैदानी अंपायर के फैसले को पलट दिया. इरास्मस का मानना था कि स्टार्क ने कैच तो पकड़ लिया है, जब गेंद जमीन को छू रही थी तो वह पूरी तरह नियंत्रण में नहीं थे. फैसले से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी काफी खफा नजर आए और उन्होंने मैदानी अंपायरों से काफी देर तक बहस की.
Well then... What do we think of this one? 👀 Cleary grounded 😉 #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/bPHQbw81dl
तीसरे अंपायर के इस फैसले ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछले महीने खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले की याद दिला दी. उस मुकाबले में कैमरन ग्रीन ने डाइव लगाकर शुभमन गिल का एक हाथ से गिल का कैच लपका था. तब मामला थर्ड अंपायर के पास गया था. उस वक्त रिप्ले देखने के बाद पहली नजर में लगा की बॉल जमीन से टच हुई है, लेकिन तीसरे अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो ने बल्लेबाज के खिलाफ फैसला दिया था. स्टार्क और कैमरन ग्रीन के कैच की तुलना करें, तो ग्रीन की तुलना स्टार्क कहीं ज्यादा गेंद के कंट्रोल में थे. ऐसे में तीसरे अंपायर पर सवाल उठना जायज भी लगता है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.