![Elgar Parishad Violence के आरोपी पादरी Stan Swamy की मौत, राहुल समेत Congress नेताओं ने जताया शोक](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/05/864906-pastor-stan-swamy.jpg)
Elgar Parishad Violence के आरोपी पादरी Stan Swamy की मौत, राहुल समेत Congress नेताओं ने जताया शोक
Zee News
एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले (Elgar Parishad Violence) में आरोपी पादरी स्टैन स्वामी (Pastor Stan Swamy) की मौत हो गई है. इस पर कांग्रेस के तमाम नेताओं ने गहरा अफसोस जताया है.
नई दिल्ली: एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले (Elgar Parishad Violence) में आरोपी पादरी स्टैन स्वामी (Pastor Stan Swamy) का अस्पताल में निधन हो गया. स्वामी का जिस अस्पताल में इलाज चल रहा था. उसके एक अधिकारी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में सोमवार को यह जानकारी दी. Heartfelt condolences on the passing of Father Stan Swamy. फादर स्टैन स्वामी को विनम्र श्रद्धांजलि। हाई कोर्ट में सोमवार को जस्टिस एस एस शिंदे और जस्टिस एन जे जमादार की पीठ के सामने सोमवार को इस मामले की सुनवाई थी. उसी दौरान मुबई के उपनगरीय अलाके बांद्रा स्थित होली फैमिली अस्पताल के निदेशक डॉ इयान डिसूजा कोर्ट में पेश हुए. डिसूजा ने कहा कि 84 वर्षीय स्टैन स्वामी की सोमवार दोपहर डेढ़ बजे अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. He deserved justice and humaneness. कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक व्यक्ति जिसने जीवन भर गरीबों-आदिवासियों की सेवा की और मानव अधिकारों की आवाज बना, उन्हें मृत्यु की घड़ी में भी न्याय एवं मानव अधिकारों से वंचित रखा गया।![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.