
Election Results 2021: बंगाल में हार पर बोले जेपी नड्डा- 'सोनार बंगाल' के ख्वाब के लिए काम करती रहेगी BJP
Zee News
Assembly Election Results 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के मुताबिक, रात 9 बजे तक तृणमूल कांग्रेस को 214 सीटों पर बढ़त मिली है, वहीं भाजपा को सिर्फ 76 सीटों पर.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद भारतीय जनता पार्टी के कौमी सदर ने रद्देअमल का इज़हार किया है. उन्होंने अवाम के फैसले को कुबूल करते हुए कहा है कि भाजपा सोनार बंगाल के ख्वाब को पूरा करने के लिए काम करती रहेगी. भाजपा के कौमी सदर जेपी नड्डा ने कहा, भारतीय जनता पार्टी बंगाल की अवाम के फैसले का दिल् से इज़्ज़त करती है और इस नतीजे के लिए अवाम का शुक्रिया अदा करती है. मैं रियासती सदर दिलीप घोष और तमाम कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और जिद्दोजेहद के लिए शुक्रिा अदा करता हूं. भाजपा सोनार बंगाल के ख्वाब को पूरा करने के लिए काम करती रहेगी.'More Related News