
Election Results: बंगाल में TMC, केरल में LDF, असम में BJP की वापसी, तमिलनाडू में स्टालिन का चला जादू
Zee News
Assembly Election Results 2021: असम, पश्चिम बंगाल और केरल में हुकमरां जमात एक बार फिर अपनी हुकूमत कायम करने की तरफ गामज़न है. जबकि तमिलनाजडु में विपक्षी द्रमुक की अगुवाई वाला गठबंधन अन्नाद्रमुक को सत्ता से बेदखल करने की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है.
नई दिल्ली: चार रियासतों असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल और एक केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में हुए विधानसभा चुनावों के लिए कुल 2364 केंद्रों में वोटों की गिनती जारी है. असम, पश्चिम बंगाल और केरल में हुकमरां जमात एक बार फिर अपनी हुकूमत कायम करने की तरफ गामज़न है. जबकि तमिलनाजडु में विपक्षी द्रमुक की अगुवाई वाला गठबंधन अन्नाद्रमुक को सत्ता से बेदखल करने की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है. वहीं केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में एआईएनआरसी की कियादत वाली एनडीए जीत की तरफ बढ़ रहा है.More Related News