
Eid Ul Adha: सऊदी में 20 जुलाई को मनाई जाएगी ईद उल अजहा, जानिए क्यों दी है जाती कुर्बानी
Zee News
दरअसल पैगंबर हजरत इब्राहीम से कुर्बानी देने की रिवायत शुरू हुई थी. कहा जाता है कि हजरत इब्राहीम को कई मन्नतों बाद एक औलाद के हुई जिसका नाम उन्होंने इस्माइल रखा था.
नई दिल्ली: सऊदी अरब प्रेस एजेंसी ने बताया है कि सऊदी में 20 जुलाई से ईद उल अजहा (बकरीद) की छुट्टी शुरू होगी. इसके अलावा क्रिसेंट मून साइटिंग डिपार्टमेंट ने कहा, 19 जुलाई को अराफ़ात है और उसके अगले दिन यानी मंगलवार को ईद अल-अजहा होगी. चांद देखने वाली कमेटी ने कहा है कि शुक्रवार की शाम को चांद नहीं देखा गया था. क्यों मनाई जाती बकरीद? दरअसल पैगंबर हजरत इब्राहीम से कुर्बानी देने की रिवायत शुरू हुई थी. कहा जाता है कि हजरत इब्राहीम को कई मन्नतों बाद एक औलाद के हुई जिसका नाम उन्होंने इस्माइल रखा था. इब्राहिम अपने बेटे इस्माइल से बहुत प्यार करते थे लेकिन एक रात हजरत इब्राहीम से ख्वाब में अल्लाह ने उनकी सबसे सबसे प्यारी चीज की कुर्बानी मांग ली.More Related News