
ED ने गायत्री प्रजापति के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, 55 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
Zee News
प्रजापति और उनके परिवार के सदस्यों की संपत्तियों के खिलाफ जब्ती की कार्रवाई की है.
लखनऊ: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ पहली चार्जशीट गुरुवार को दाखिल कर दी. अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने प्रजापति और उनके परिवार के सदस्यों की संपत्तियों के खिलाफ जब्ती की कार्रवाई की है. बता दें कि 26 अक्टूबर 2020 को गायत्री के खिलाफ आय से अधिक संपति का मामला दर्ज किया गया था. करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त अखिलेश यादव सरकार के दौरान खनन विभाग का प्रभार संभालने वाले प्रजापति के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय कथित तौर पर आय से अधिक की संपत्ति के मामले में धन शोधन के आरोपों की जांच कर रहा है. ईडी के लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय ने बताया, ‘‘कुल 57 बैंक खातों में 3.5 करोड़ रुपये और 33.45 करोड़ रुपये की 60 अचल संपत्तियां जब्त की गयी है. इन संपत्तियों का बाजार मूल्य आज के समय में 55 करोड़ रुपये से ज्यादा है.’’More Related News