
ECMO सपोर्ट के जरिए 72 दिन बाद मौत को मात देने में कामयाब रहे दो कोरोना मरीज, डॉक्टरों ने कहा 'दुर्लभ मामला'
Zee News
कोरोना महामारी (Coronavirus) और फेफड़ों से जुड़ी जटिल बीमारी की वजह कई महीने तक Extracorporeal Membrane Oxygenation (ECMO) पर रहे दो मरीज चमत्कारिक ढंग से ठीक हो गए हैं.
चेन्नई: कोरोना महामारी (Coronavirus) और फेफड़ों से जुड़ी जटिल बीमारी की वजह कई महीने तक Extracorporeal Membrane Oxygenation (ECMO) पर रहे दो मरीज चमत्कारिक ढंग से ठीक हो गए हैं. चेन्नई में सामने आए इन दोनों मामलों पर डॉक्टर भी हैरानी जता रहे हैं. डॉक्टरों का मानना है कि इतनी लंबी ECMO के बाद मरीजों की रिकवरी बहुत कम होती है, क्योंकि ईसीएमओ का सिफारिश केवल कुछ घंटों या कुछ दिनों की अवधि के लिए फेफड़ों के प्रत्यारोपण की तैयारी के लिए की जाती है. डॉक्टरों के मुताबिक ECMO जो शरीर के बाहर से रोगी के ब्लड को पंप और ऑक्सीजनेट करती है. इससे हार्ट और फेफड़ों से ब्लड को पंप करने का दबाव हट जाता है.More Related News