
EC Bribery Case के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ नई FIR, दर्ज हुआ Ransom मांगने का केस
Zee News
दिल्ली पुलिस ने 50 करोड़ की फिरौती (Ransom) मांगने के आरोप में सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने जेल से ही फिरौती मांगी थी. खुद को एक बड़ा सरकारी अफसर बताते हुए आरोपी ने बड़ी रकम की मांग की थी.
ई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने 50 करोड़ की फिरौती (Ransom) मांगने के आरोप में सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने जेल से ही फिरौती मांगी थी. खुद को एक बड़ा सरकारी अफसर बताते हुए आरोपी ने बड़ी रकम की मांग की थी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए उसके खिलाफ नई जांच शुरु की है. आरोपी सुकेश ने पीड़ित का एक मामला सेटल कराने के लिए धमकी देते हुए बड़ी रकम की मांग की थी. उसके जो 2 करीबी सहयोगी जेल के बाहर थे दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है. ये केस पिछले महीने जुलाई के पहले हफ्ते में दर्ज हुआ था.More Related News