
Dungarpur: वाहनों से डीजल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार
Zee News
पुलिस ने हाइवे पर होटल व ढाबों के बाहर खड़े ट्रक व अन्य वाहनों से डीजल चोरी करने के मामले में अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपियों के कब्जे से एक ट्रक भी जब्त किया है.
Dungarpur: डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा पुलिस ने हाइवे पर होटल व ढाबों के बाहर खड़े ट्रक व अन्य वाहनों से डीजल चोरी करने के मामले में अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपियों के कब्जे से एक ट्रक भी जब्त किया है. बिछीवाड़ा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान बरोठी के पास एक ढाबे पर खड़े ट्रक से कुछ लोग डीजल चोरी कर रहे थे. पुलिस के गाड़ी देखकर चोर उपकरण लेकर भागने लगे, जिस पर पुलिस ने पीछा करके एमपी निवासी मोडसिंह व शेरु खान को गिरफ्तार किया. साथ ही आरोपियों के एक ट्रक व उसमें रखे सात केन भी जब्त किए.More Related News