
Dumka: बिहार भेजने के लिए गोदाम में रखी 80 लाख की शराब और स्प्रिट बरामद, एक गिरफ्तार
Zee News
Dumka Crime News: ड्रमों में कुल 6 हजार 80 लीटर स्पिरिट है तथा अवैध शराब की बोतलें पेटियों में बंद हैं.
Dumka: झारखंड में दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र अन्तर्गत जरपुरा ग्राम में पुलिस ने एक ट्रक पर लदी लगभग अस्सी लाख रुपए मूल्य की अरुणाचल प्रदेश में निर्मित शराब एंव स्पिरिट जब्त की है तथा इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को यह जानकारी देते हुए उत्पाद एवं मद्यपान निषेध विभाग, दुमका के अधीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जामा थाना पुलिस के सहयोग से कल देर शाम शराब जब्ती की उक्त कार्रवाई की गई.More Related News