
DU: कट ऑफ का शेड्यूल जारी, दाखिले और फीस के जमा करने के लिए मिलेंगे इतने दिन
Zee News
Cut Off Schedule Of Delhi University Released: डीयू ने यूजी एडमिशंस के लिए कटऑफ शेड्यूल सोमवार को जारी किया. इसके तहत पहली लिस्ट 1 अक्टूबर को निकाली जाएगी. दाखिले की प्रकिया 15 नवंबर तक चलेगी.
नई दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में दाखिले की दौड़ का शेड्यूल जारी कर दिया है. ग्रेजुएशन कोर्सेज में दाखिले के लिए पहली कट ऑफ एक अक्टूबर को जारी होगी. DU ने इस बार 5 कट ऑफ लिस्ट का प्रावधान किया है. पहली कट ऑफ के दाखिले 4 अक्टूबर को शुरु होंगे. तीसरी कट ऑफ तक छात्रों को दाखिले के लिए 3 दिन मिलेंगे. चौथी और पांचवी कट ऑफ में दाखिले के लिए छात्रों को सिर्फ 2 दिन मिलेंगे.
कॉलेज द्वारा दाखिला मंजूर करने के बाद ही छात्र फीस का भुगतान कर सकेंगे. बीते साल की तरह ही इस साल भी दाखिले की पूरी प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन ही रहेगी. DU और उससे संबद्ध कॉलेजों के लिए 5 मौकों के बाद भी अगर कॉलेजों में सीटें बच जाती हैं तो उसे भरने के लिए स्पेशल ड्राइव लिस्ट भी निकाली जाएगी. डीयू प्रशासन की तरफ से ये साफ किया गया है कि एडमिशन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है. जाहिर है इसके लिए पैरेंट्स या छात्रों को कॉलेज जाने की जरूरत नहीं है.