
DTO ऑफिस का नया कारनामा, 400 गाड़ियों का किया फर्जी रजिस्ट्रेशन
Zee News
Bihar Samachar: यह पूरी घटना को अंजाम लॉकडाउन के समय दिया गया था. इन 6 कर्मचारियों ने बिना रजिस्ट्रेशन टैक्स लिए बैंक लॉग इंट्री से सभी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कर दिया.
Patna: पटना डीटीओ (DTO) ऑफिस अपने कारनामों के लिए सुर्खियों में रहा है. कभी दलालों के चंगुल में फंसे होने को लेकर डीटीओ ऑफिस बदनाम हुआ करता था. वहीं, अब यहां के कर्मचारियों का नया कारनामा सामने आया है. यहां के 6 कर्मचारियों ने कमाल का कारनामा किया है .डीटीओ आफिस के कर्मचारियों ने 400 गाड़ियों का फर्जी रजिस्ट्रेशन कर दिया है. मामला ऊजागर होने के बाद दोषी कर्मचारियों को शो कॉज नोटिस भेजा गया है. दरअसल, यह पूरी घटना को अंजाम लॉकडाउन के समय दिया गया था. इन 6 कर्मचारियों ने बिना रजिस्ट्रेशन टैक्स लिए बैंक लॉग इंट्री से सभी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कर दिया. इतना ही नहीं रजिस्ट्रेशन के वक्त फर्जी रसीद संख्या का इस्तेमाल भी इन लोगों ने कर दिया. जिसके कारण सरकार को राजस्व की हानी हुई.More Related News