
Drug case: सोमवार को Ananya Panday से तीसरी बार होगी पूछताछ, Aryan Khan की बढ़ेंगी मुश्किलें?
Zee News
Drug case: इससे पहले अनन्या पांडे को शुक्रवार को एनसीबी ऑफिस बुलाया गया था. वह निर्धारित समय से देरी से एनसीबी ऑफिस पहुंची थी, जिसके लिए एनसीबी अधिकारियों ने उन्हें फटकार लगाई थी.
नई दिल्लीः Drug case: आर्यन खान ड्रग्स मामले (Aryan Khan Drug case) में बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Panday) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सोमवार को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले दो बार उनसे इस संबंध में पूछताछ की जा चुकी है. सोमवार यानी आज उन्हें तीसरी बार एनसीबी के सवालों का सामना करना पड़ेगा. एनसीबी के सामने अनन्या के बयान काफी अहम रहेंगे. इसका असर आर्यन खान की जमानत पर भी पड़ेगा, जो अभी जेल में बंद हैं.
एनसीबी के रडार पर हैं अनन्या दरअसल, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान की ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी के बाद से एनसीबी नए-नए खुलासे कर रही है. इसमें बॉलीवुड के कई बड़े नाम शामिल होने की बात सामने आ रही है, जिनके नाम का अभी खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन, अभिनेता चंकी पांडे (Chunky Pandey) की बेटी और अभिनेत्री अनन्या पांडे एनसीबी के रडार पर हैं. एनसीबी का दावा है कि उन्हें आर्यन खान और अनन्या पांडे के बीच ड्रग्स खरीदने संबंधी बातचीत के सबूत मिले हैं.