
Dr APJ Abdul Kalam Death Anniversary: कामयाब होने के बेहद आसान तरीके और पहचान बता गए कलाम साहब
Zee News
Apj Abdul Kalam Quotes in Hindi: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने भारत को कुछ ऐसे विचार (Dr Apj Abdul Kalam Quotes) दिए हैं कि अगर उनपर आज भी अमल किया जाए तो बगैर किसी शक के हमें कोई नहीं हरा सकता.
नई दिल्ली: मिसाइल मैन (Missile man Of India) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (Dr APJ Abdul Kalam) की आज पुण्यतिथि है. आज हर हिंदुस्तानी उन्हें सलाम कर रहा है और कह रहा है कि क्या हुआ अगर डॉय एपीजे अब्दुल कलाम आज हमारे बीच नहीं हैं, उनके दिखाए गए रास्ते, उनके द्वारा बताई गई बातें, उनकी पूरी जिंदगी जो खुद में एक मिसाल है, हमारे सामने है. अगर हम उन पर अमल कर लें तो यकीनन हमें कामयाबी के शिखर तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने भारत को कुछ ऐसे विचार (Dr Apj Abdul Kalam Quotes) दिए हैं कि अगर उनपर आज भी अमल किया जाए तो बगैर किसी शक के हमें कोई नहीं हरा सकता. आइए जानते हैं उनके कुछ विचार,More Related News