
Dominica जेल से मेहुल चोकसी की पहली तस्वीर आई सामने, हाथ पर चोट के निशान?
Zee News
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उसके हाथ पर चोट के निशान हैं. जिसको लेकर मेहुल चोकसी के वकील का दावा है उसके साथ मारपीट की गई है.
नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले का आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी (Mehul Choksi) की डोमिनिका (Dominica) की जेल से पहली तस्वीर सामने आई है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उसके हाथ पर चोट के निशान हैं. जिसको लेकर मेहुल चोकसी के वकील का दावा है उसके साथ मारपीट की गई है. More photos of fugitive diamantaire Mehul Choksi in police custody in Dominica. जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उनमें देखा जा सकता है कि वो लॉकअप के पीछे खड़ा है और अपने हाथों पर लगी चोट के निशान दिखा रहा है. इसके अलावा लॉकअप वाली तस्वीर में भी देखा जा सकता है कि उसकी बाईं आख में भी बुरी तरह लाल है. इसको लेकर हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के वकील ने दावा किया है कि उनको एंटीगुआ से जबरन अगवा किया गया और उन्हें पीटा गया फिर डोमिनिका ले जाया गया.More Related News