
DNA ANALYSIS: West Bengal के Purulia में बूंद-बूंद को तरस रहे लोग, कभी भगवान Ram ने मां Sita के लिए निकाला था पानी
Zee News
Water Scarcity In Purulia West Bengal: पुरुलिया में अजुध्या नाम का एक पर्वत है और एक ग्राम पंचायत का नाम भी अजुध्या है. ऐसा उल्लेख मिलता है कि वनवास के दौरान जब एक बार सीता जी को प्यास लगी और आसपास पानी का कोई स्रोत नहीं था तो राम जी ने धरती पर बाण चलाया.
पुरुलिया: इस खबर में पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पुरुलिया (Water Scarcity In Purulia) के बारे में जानिए. जहां भगवान राम ने वनवास के दौरान सीता जी की प्यास बुझाने के लिए जमीन पर एक बाण चलाकर पानी की धारा पैदा कर दी थी. लेकिन अब यही पुरुलिया बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहा है. यहां की सांस्कृतिक धरोहर कंसावती नदी पूरी तरह सूख चुकी है. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी पुरुलिया में अपनी रैली के दौरान इस पूरे विषय को लेकर ममता बनर्जी पर सवाल उठाए. उन्होंने 'खेला होबे' के नारे के जवाब में 'विकास होबे' का नारा दिया.More Related News