
DNA ANALYSIS: Taiwan Model Corona से निपटने के लिए बेस्ट, जानिए भारतीयों को इससे सीखने की जरूरत क्यों?
Zee News
Taiwan Model For Corona: लापरवाही का नतीजा है कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों के कई शहरों में एक बार फिर लॉकडाउन लग गया है. कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत हुई और इसके बाद से लोगों को ये लगने लगा कि अब तो वैक्सीन आ गई है, अब मास्क की जरूरत नहीं है.
नई दिल्ली: अब कोविड के Come Back से सावधान हो जाइए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की. आपको याद होगा एक साल पहले मार्च के महीने में ही कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगाया गया था. इसके ठीक एक साल बाद प्रधानमंत्री को फिर से इस पर चर्चा करने की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि कोरोना संक्रमण के मामले कंट्रोल में आते-आते एक बार फिर से अचानक बढ़ने लगे हैं. कोरोना को कंट्रोल करने के लिए क्या कदम उठाए जाएं, इस पर प्रधानमंत्री ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से सुझाव मांगे हैं और साथ ही उन्होंने वैक्सीन को बर्बाद होने से बचाने की सलाह भी दी. भारत में अब तक कुल वैक्सीन की 6 प्रतिशत डोज Waste हो चुकी हैं.More Related News