
DNA ANALYSIS: RT-PCR से सटीक कोरोना का 'Dog Test'? Sniffer Dogs में है अद्भुत क्षमता
Zee News
कोरोना संक्रमण की जांच में Antigen टेस्ट में कम से कम 30 मिनट और RT-PCR टेस्ट में 24 से 36 घंटे लग जाते हैं. Sniffer Dogs तुरंत सूंघ कर संक्रमण की पहचान कर लेते हैं.
नई दिल्ली: आपके घर के बड़े बुजुर्ग अक्सर कहते होंगे कि जब भी कोई विपदा आती है तो घर के पालतू जानवरों को उसका आभास पहले ही हो जाता है. वो उस खतरे को सूंघ लेते हैं. अब कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले में भी ये सही पाया गया है. फ्रांस में किए गए एक अध्ययन के बाद वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि Sniffer Dogs की सूंघने की शक्ति से कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा सकती है. पसीना सूंघ कर Sniffer Dog ने पहचाना वैज्ञानिकों के मुताबिक 97 प्रतिशत मामलों में Sniffer Dogs किसी भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति (Coronavirus) की सटीक पहचान कर सकते हैं. फ्रांस के नेशनल वेटरनरी स्कूल में वैज्ञानिकों ने 16 मार्च से 9 अप्रैल के बीच ये अध्ययन किया था. इस Study के लिए 335 लोगों को चुना गया. इनमें से 109 लोग आरटी-पीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव थे. सभी लोगों के पसीने के सैंपल लिए गए, और इन Samples को जार में रखकर दो अलग-अलग तरह के डॉग्स को सूंघने के लिए दिया गया था. वैज्ञानिकों ने पाया कि Trained Sniffer Dogs ने कोरोना वायरस से संक्रमित और गैर संक्रमित के बीच अंतर मिनटों में पहचान लिया.More Related News