
DNA ANALYSIS: Rahul Gandhi ने Iraq-Libya से की भारत के लोकतंत्र की तुलना, विदेशी प्रोफेसर को दिए इंटरव्यू में कही ये बात
Zee News
Rahul Gandhi On Indian Democracy: साल 1951 से भारत में चुनाव हो रहे हैं और राहुल गांधी 15 साल से लगातार संसद के सदस्य हैं. लेकिन उन्हें तब भारत का लोकतंत्र खतरे में नहीं दिखा जब देश में UPA की सरकार थी.
नई दिल्ली: केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारतीय चुनावों की तुलना इराक (Iraq) में सद्दाम हुसैन और लीबिया (Libya) में गद्दाफी के समय में हुए चुनावों से की है. उन्होंने कहा है कि भारत में लोकतंत्र पूरी तरह खत्म हो गया है. एक ऐसा खानदान और एक ऐसी पार्टी, जिसने इस देश पर 57 साल तक शासन किया हो उसे अपने देश के लोकतंत्र की इस तरह बदनामी करना शोभा नहीं देता. कांग्रेस ने 57 सालों तक इस देश पर शासन किया और इस दौरान उसे भारत के लोकतंत्र (Rahul Gandhi On Indian Democracy) में कोई खामी नजर नहीं आई और उसे तब बिल्कुल नहीं लगा कि भारत का लोकतंत्र समाप्त हो चुका हैं. लेकिन अब जब कांग्रेस सत्ता से बाहर है तो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कह रहे हैं कि भारत का लोकतंत्र खतरे में है.More Related News