
DNA ANALYSIS: PM मोदी का सबसे यादगार इंटरव्यू, 20 वर्ष पहले कश्मीर पर कही थी ये बात
Zee News
पीएम मोदी का पहला इंटरव्यू 12 जुलाई 2001 का है यानी गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से पहला का और दूसरा इंटरव्यू वर्ष 2018 का है यानी प्रधानमंत्री बनने के बाद का है. कैलेंडर बदल गया. देखते-देखते 20 वर्ष गुजर गए. नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री से देश के प्रधानमंत्री बन गए, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी का अंदाज, तेवर और व्यक्तित्व आज भी वैसा ही है.
नई दिल्ली: ज़ी न्यूज़ आपके साथ अपने रिश्ते की 26वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए हम हर दिन यादों की पुरानी एलबम के कुछ सुनहरे पन्ने खोलते हैं. आज हमने आपके लिए इस स्वर्णिम यात्रा की चौथी इंस्टॉलमेंट तैयार की है, जिससे आपको भी मुस्कुराने की एक सुंदर और छोटी सी वजह भी मिलेगी. इस कड़ी में आज हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो इंटरव्यू का एक छोटा सा हिस्सा लेकर आए हैं. उनका पहला इंटरव्यू 12 जुलाई 2001 का है यानी गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से पहला का और दूसरा इंटरव्यू वर्ष 2018 का है यानी प्रधानमंत्री बनने के बाद का है. कैलेंडर बदल गया. देखते-देखते 20 वर्ष गुजर गए. नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री से देश के प्रधानमंत्री बन गए, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी का अंदाज, तेवर और व्यक्तित्व आज भी वैसा ही है.More Related News