
DNA ANALYSIS: NASA का मार्स मिशन सफल, Ingenuity Helicopter ने पहली बार भरी उड़ान
Zee News
Ingenuity Helicopter ने लगभग 30 सेकेंड तक मंगल ग्रह के आकाश में उड़ान भरी. हालांकि इसके लिए NASA ने 6 साल की कड़ी मेहनत की और दर्जनों बार असफल होने के बाद भी हार नहीं मानी.
वॉशिंगटन: अब हम आपको उम्मीद और सम्भावनाओं से भरी एक और ख़बर के बारे में बताते हैं. ये ख़बर पृथ्वी से 2 हज़ार 892 लाख किलोमीटर दूर मंगल ग्रह से आई है. अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने मंगल पर इतिहास रच दिया है. NASA ने पहली बार किसी दूसरे ग्रह के आकाश में एक छोटे आकार का Robotic हेलीकॉप्टर उड़ाया है. इसकी तुलना मानव इतिहास की First Flight से भी की जा रही है क्योंकि यह अंतरिक्ष में किसी ग्रह पर इंसान द्वारा बनाए गए हेलीकॉप्टर की पहली उड़ान है. आपने किताबों में WRIGHT BROTHERS को ज़रूर पढ़ा होगा. उन्होंने ही 1903 में पहली बार Airplane को आकाश में उड़ाया था और ये उड़ान सिर्फ़ 12 सेकेंड की थी. तब इस आधुनिक Flight ने ही हवाई सफ़र के लिए नया रास्ता तैयार किया. और आज मंगल ग्रह पर नई सम्भावनाओं की उड़ान भरने वाले इस Helicopter ने भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया है.More Related News