
DNA ANALYSIS: Nandigram में बढ़ गए Suvendu Adhikari की जीत के आसार, ये है बड़ी वजह
Zee News
बंपर वोटिंग ने नंदीग्राम के चुनावी संग्राम को और भी दिलचस्प बना दिया है और बहुत सारे चुनावी एक्सपर्ट्स आज ये सवाल पूछे रहे हैं कि क्या ममता बनर्जी को अपनी हार का अंदाजा हो चुका है? आज हम ये समझने की भी कोशिश करेंगे कि जब इतनी बड़ी संख्या में लोग स्वेच्छा से वोट डालने के लिए अपने घरों से बाहर निकलते हैं तो ये भीड़ क्या संकेत देती है.
नई दिल्ली: कल 1 अप्रैल को पश्चिम बंगाल की 30 और असम की 39 सीटों पर दूसरे चरण के लिए मतदान हो चुका है और दोनों ही राज्यों में बंपर वोटिंग हुई है. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट पर कल 80 प्रतिशत से भी ज्यादा मतदान हुआ है. नंदीग्राम सीट पर कल 80 प्रतिशत से भी ज्यादा मतदान हुआ, लेकिन 2016 के चुनाव की तुलना में ये थोड़ा कम है क्योंकि, पिछली बार नंदीग्राम में 86.97 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. हालांकि उस समय शुवेंदु अधिकारी TMC की तरफ से चुनावी मैदान में थे और उन्होंने जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार शुवेंदु अधिकारी के सामने ममता बनर्जी खुद चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में बंपर वोटिंग ने नंदीग्राम के चुनावी संग्राम को और भी दिलचस्प बना दिया है और बहुत सारे चुनावी एक्सपर्ट्स आज ये सवाल पूछे रहे हैं कि क्या ममता बनर्जी को अपनी हार का अंदाजा हो चुका है?More Related News