
DNA Analysis: Mig 21 पर लापरवाही वायुवीरों पर पड़ रही है भारी, अब तक 180 पायलट शहीद
Zee News
भारतीय वायु सेना का फाइटर विमान MIG-21 गुरुवार रात पंजाब के मोगा जिले के एक गांव में क्रैश हो गया. यह इस साल की दूसरी दुर्घटना थी, जिसमें देश ने विमान के साथ ही पायलट को भी खो दिया.
नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना का फाइटर विमान MIG-21 गुरुवार रात पंजाब के मोगा जिले के एक गांव में क्रैश हो गया. इस दुर्घटना में Squadron Leader अभिनव चौधरी शहीद हो गए. उनकी उम्र सिर्फ़ 29 वर्ष थी और दो साल पहले ही वर्ष 2019 में उनकी शादी हुई थी. Squadron Leader अभिनव चौधरी ने एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान मिग-21 बायसन से राजस्थान के सूरतगढ़ के लिए उड़ान भरी थी लेकिन पंजाब के मोगा में उनका एयर क्राफ्ट क्रैश हो गया. आशंका है कि ये दुर्घटना विमान के इंजन में आग लगने की वजह से हुई. इस हादसे के दौरान उन्होंने खुद को विमान से इजेक्ट करने की भी कोशिश की लेकिन उनका पैराशूट नहीं खुल पाया. इसके बाद विमान एक जोरदार धमाके के साथ नीचे जा गिरा. विमान के मलबे से दो किलोमीटर दूर शहीद अभिनव चौधरी का पार्थिव शरीर मिला.More Related News