
DNA Analysis: Lionel Messi को क्यों छोड़ना पड़ा FC Barcelona, जानिए वजह
Zee News
Lionel Messi और FC बार्सिलोना का साथ 21 साल तक रहा. लियोनेल मेसी ने 13 साल की उम्र में FC बार्सिलोना के साथ Contract साइन किया था.
बार्सिलोना: बहुत कम उम्र में ही खिलाड़ियों की पहचान करके उन्हें चैंपियन कैसे बनाया जाता है ये आपको हमारी इस कहानी से समझ आ जाएगा. इस खबर का आधार मशहूर फुटबॉलर Lionel Messi की उनके Club Barcelona से हुई भावुक विदाई है. Lionel Messi अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी हैं और वो अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपने देश के लिए खेलते हैं. लेकिन उनके क्लब का नाम FC Barcelona है, जिसके लिए वो पिछले 21 वर्षों से खेल रहे थे लेकिन अब आखिरकार इस मशहूर खिलाड़ी ने Football Club Barcelona को अलविदा कह दिया है.More Related News