
DNA ANALYSIS: LAC पर अब तक की सबसे बड़ी तैनाती, समझिए भारत ने रक्षा नीति में क्यों किया ये बदलाव?
Zee News
भारत की रक्षा नीति किसी भी दौर में नहीं बदली. 1962 में चीन और भारत के बीच भीषण युद्ध हुआ, लेकिन फिर भी भारत ने पहली चुनौती पाकिस्तान को ही माना और युद्ध के मोर्चे पर पहली प्राथमिकता पाकिस्तान को दी, लेकिन आजादी के 73 वर्षों के बाद भारत ने अपनी रक्षा नीति में बड़ा बदलाव किया है.
नई दिल्ली: भारत और चीन की सीमा पर भारतीय सेना ने दो लाख सैनिकों की तैनाती कर दी है और ये इस क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी तैनाती है. भारतीय सेना ने अब अपनी सैनिक शक्ति का रीओरिएंटेशन कर दिया है. यानी जिन सैनिकों की नजरें पाकिस्तान पर गड़ी रहती थीं, अब वही सैनिक चीन पर नजर रखेंगे. आप कह सकते हैं कि आजादी के बाद भारत की रक्षा नीति में किए गए ये सबसे आक्रामक और ऐतिहासिक बदलाव हैं.More Related News