
DNA ANALYSIS: Kargil War की चुनौतियों पर चर्चा, जानें वो कहानी जिससे भारत बना दुनिया की नई शक्ति
Zee News
कारगिल युद्ध के दौरान चीन (China) ने पाकिस्तान (Pakistan) का समर्थन नहीं किया था. उसी दौरान परवेज मुशर्रफ चीन गए हुए थे. वहां से उन्होंने अपनी सेना से बात की तो उनकी कॉल रिकॉर्ड हो गई थी. उसी फोन कॉल से साबित हुआ कि घुसपैठिए पाकिस्तानी सेना के सैनिक ही थे.
नई दिल्ली: डीएनए में अब उस युद्ध का विश्लेषण जिसका भारत के टेलीविजन (Television) पर प्रसारण वर्ष 1999 में हुआ था. वर्ष 1999 में जुलाई की इसी तारीख को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ कारगिल युद्ध में भारत विजयी (India wins Kargil war) हुआ था इसीलिए 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस (Kargil Victory Day) के रूप में मनाया जाता है. कारगिल का युद्ध 60 दिनों से भी ज्यादा समय तक चला था. इस युद्ध में भारत के 527 जवान शहीद हुए थे. खास बात ये कि कारगिल की जंग में पहली बार टेलीविजन के जरिये युद्ध आपके ड्राइंग रूम तक पहुंची थी. क्योंकि जब पाकिस्तान के साथ वर्ष 1965 और 1971 का युद्ध हुआ था तब टेलीविजन भारतीय घरों तक नहीं पहुंच पाया था.More Related News