
DNA Analysis: Ikhwani आतंकी जिन्हें भारत से है प्यार, किया 500 से ज्यादा पाकिस्तानी आतंकवादियों का सफाया
Zee News
Ikhwani Terrorists: पाकिस्तान और अफगानिस्तान से ट्रेनिंग लेने के बाद वापस लौटे कश्मीर लड़कों जल्द समझ आ गया कि पाकिस्तान कश्मीर को बर्बादी की तरफ धकेल रहा है. इसके बाद उन्होंने भारत का साथ देने का फैसला किया.
श्रीनगर: कश्मीर के उन आतंकवादियों के बारे में जानिए, जो पाकिस्तान से नहीं, बल्कि भारत से प्यार करते हैं. और आतंकवादियों के बीच रहते हुए उन्होंने कश्मीर की रक्षा करने का काम किया है. कश्मीर के लिए 1990 का दशक एक ऐसे भयानक दौर की तरह था, जब वहां आतंकवाद चरम पर था. उस समय कश्मीर के कई युवाओं ने आतंकवादी बनने के लिए पाकिस्तान जाकर ट्रेनिंग ली. हालांकि पाकिस्तान जाकर उन्हें समझ आया कि जिस रास्ते पर वो चल रहे हैं वो रास्ता बर्बादी की तरफ जाता है. और इसी वजह से उन्होंने आतंक का रास्ता छोड़कर आतंकवादियों के खिलाफ भारतीय सेना का साथ देने का फैसला किया. इन्हीं लोगों को तब इख्वान कहा गया.More Related News